Wednesday, March 22
Advt No D1567/22

Tag: Raipur’s Nabonita Baira got opportunity to go to Bilaspur Academy

रायपुर की नबोनीता बैरा को मिली बिलासपुर अकादमी में जाने का अवसर
खास खबर, खेल-मनोरंजन, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

रायपुर की नबोनीता बैरा को मिली बिलासपुर अकादमी में जाने का अवसर

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक ने दिए सपनो को पंख   पूरी हो रही खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की मुख्यमंत्री भूपेश की मंशा   खेल विभाग की डायरेक्टर ने किया नबोनीता को प्रोत्साहित रायपुर 10 जनवरी 2023/ राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की प्रतिस्पर्धाओं में राज्य भर के उत्कृष्ट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे है। खेल प्रतिभा निखारने के लिए हर वर्ग के खिलाड़ियों को मौका देने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा ने बहुत से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ऐसी ही एक प्रतिभा है रायपुर जिले की नबोनीता बैरा जिन्होंने आज राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 100 मी दौड़ और लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया। उनके खेल कौशल को देखकर खेल एवं युवा कल्याण विभाग की डायरेक्टर श्वेता सिन्हा श्रीवास्तव ने नवोनीता का नाम बिलासपुर अकादमी में प्रशिक्षण के लिए भेजने कहा। नवोनिता बताती है की उन...