Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: Raipur’s social worker environment protector Shubhangi Apte honored in Nashik Maharashtra

रायपुर की समाजसेवी पर्यावरण रक्षक शुभांगी आप्टे नाशिक महाराष्ट्र में सम्मानित
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

रायपुर की समाजसेवी पर्यावरण रक्षक शुभांगी आप्टे नाशिक महाराष्ट्र में सम्मानित

राजधानी रायपुर की समाज सेवी पर्यावरण रक्षक श्रीमती शुभांगी आप्टे ने IMNB को बताया कि आज पुण्यनगरी नाशिक में आयोजित सम्मान समारोह में मुझे भी सम्मानित किया गया।भारत भर से आए करीब 100 से भी ज्यादा लोगों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट दिए।सभी को पहले साफा बांधा गया।बहुत ही सुनियोजित तरीके से हर अवॉर्डी को बुलाया गया।सभी को मोमेंटो रखने के लिए मैने कपड़े की थैलियां दी जो सभी को बहुत पसंद आई तथा जिस शासकीय रेस्ट हाऊस में हम रुके थे वहा के स्टाफ को भी थैलियां दी।सभी आयोजकों को धन्यवाद और आगे के उपक्रम के लिए शुभकामनाए...