राजस्थान की पासिंग ट्रक में भरा था पशु आहार की बोरिया,छुपा कर रखा था मध्यप्रदेश में बनी 504 पेटी शराब
किशोर कर ब्यूरो चीफ महासमुंद
मध्य प्रदेश में निर्मित 504 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को गुमराह करने राजस्थान पासिंग ट्रक में पशुआहर की बोरियों के बीच छिपाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, महासमुंद जिलें में खपाने का था प्रयास।
महासमुंद जिलें की अवैध शराब तस्करी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही।
महासमुंद - मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी कर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी में जुटे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे तीस लाख का अंग्रेजी और देशी शराब जप्त किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिलें के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को दीगर प्रान्त से आने वाली अवैध शराब मादक पदार्थ पर अंकुश लाने व अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। जिसके तहत् थाना चौकी प्रभारी व सायबर सेल की टीम दीगर प्रांतो...