रंगोली के माध्यम से बच्चों के द्वारा समाज को दिए गए संदेश की हो रही है सराहना
किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद
महासमुंद- कलाकार किसी परिचय के मोहताज नहीं होते। सरायपाली में अग्रवाल परिवार के बच्चों ने इस बात को सिद्ध कर दिया है । दरअसल बच्चों ने एक आकर्षक रंगोली बनाकर समाज को ऐसा संदेश दिया है जिसकी चारों और लोग प्रशंसा कर रहे हैं और रंगोली देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। महासमुंद जिले के सरायपाली मे रंगोली के माध्यम से बच्चों ने समाज को 4 नए संदेश देने का प्रयास किया है जो लोगों के लिए बरबस ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। श्रीमती मोनी अग्रवाल के निर्देशन में सुरभि अग्रवाल, अर्पिता अग्रवाल, और अंशु अग्रवाल ने एक ही रंगोली में ऐसा चित्रण किया है जिससे समाज को 4 नए तरह के संदेश मिल रहे हैं । इन बच्चों ने रंगोली के माध्यम से पहला संदेश दिया है कि जंगलों में लगातार वृक्षों के कटने से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है और पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है जिससे बच्चों ने सं...