Friday, October 11

Tag: Ration card holders are getting ration from PDS shops: Minister Amarjit Bhagat

*राशनकार्डधारियों को पीडीएस दुकानों से मिल रहा है राशन: मंत्री अमरजीत भगत*
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

*राशनकार्डधारियों को पीडीएस दुकानों से मिल रहा है राशन: मंत्री अमरजीत भगत*

  *सभी शासकीय राशन दुकानों का स्टाक मिलान कर जानकारी देने के निर्देश* *माह नवम्बर में सामान्य आबंटन के साथ ही पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के राशन का हो रहा वितरण* *प्रदेश में 63.24 लाख गरीब परिवारों को मिल रहा निःशुल्क चावल* *राज्य मेें 13,415 शासकीय उचित मूल्य दुकानें संचालित* *खाद्य मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से की चर्चा* रायपुर, 18 नवम्बर 2022/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज यहां अपने निवास कार्यालय सरगुजा कुटीर में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में बिना किसी व्यवधान के समस्त राशनकार्डधारियों को उनकी पात्रता के अनुसार उचित मूल्य दुकानों से राशन का वितरण किया जा रहा है। राशन वितरण की व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जा रही है। सभी राशन दुकानों का स्टाक मिलान कर इसकी जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के ...