Friday, October 11

Tag: Ration card made immediately on the instructions of Chief Minister Camp Office

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के निर्देश पर तत्काल बना राशनकार्ड
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जशपुर

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के निर्देश पर तत्काल बना राशनकार्ड

सुरेखा और गीता बाई ने राशन कार्ड बनवाने मुख्यमंत्री श्री साय से किया था निवेदन मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद जशपुरनगर 05 सितंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर उनके गृह ग्राम बगिया में बनाए गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की समस्याओं के समाधान की एक मजबूत पहल की जाती है। इसी कड़ी में आज कैंप कार्यालय की पहल पर ही ग्राम चराईडांड की सुरेखा बाई और गीता बाई का अलग-अलग नवीनीकृत प्राथमिकता राशनकार्ड बनाया गया है।        जशपुर जिले के विकासखंड दुलदुला, ग्राम चराईडांड निवासी सुरेखा बाई और गीता बाई का पहले संयुक्त राशनकार्ड बना हुआ था। दोनो परिवारों ने अलग-अलग राशनकार्ड बनवाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय कैंप में 03 सितंबर को आवेदन दिया। कैंप कार्यालय ने त्वरित पहल करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। निर्देश पर दोनों परिवारों को अलग-अलग नवीनीकृत प्राथमिकता राशन कार...