कायाकल्प अवार्ड योजना-नदीगांव सीएचसी प्रदेश में रही अव्वल उपलब्धि- 95.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर हासिल किया पहला स्थान
*ब्यूरो चीफ योगेश द्विवेदी कालपी (जालौन)*
0 जालौन की मधौगढ़ और झाँसी की मऊरानीपुर सीएचसी को मिला सांत्वना पुरुस्कार
कालपी (जालौन)आज 21 अक्टूबर 2020 स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। वित्तीय वर्ष 2019-20 के कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत नदीगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। नदीगांव सीएचसी ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं है। इसके पहले नदीगांव सीएचसी को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला था । इस उपलब्धि पर सीएमओ डॉ अल्पना बरतारिया ने पूरी टीम को बधाई दी है।
नदीगांव सीएचसी प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जानी जाती है। मध्य प्रदेश की सीमा पर बनी इस सीएचसी का लाभ न सिर्फ यूपी के लोग लेते हैं, बल्कि मध्य प्रदेश के भी कई मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। अस्पताल में हर्बल गार्डन की उपलब्धता के साथ ही बैठने के...