अमित जोगी ने लिखा प्रियंका गाँधी को पत्र, प्रियंका को याद दिलाया UP में उनका नारा “संविदा नहीं सम्मान चाहिए” हिट्लरशाही में छत्तीसगढ़ सरकार ने UP सरकार को कोसों मील पीछे छोड़ दिया – अमित जोगी
*13000 संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा समाप्ति, उनके विरुद्ध FIR करने का आदेश वापस लिया जाकर उन्हें तत्काल नियमित करने मांग - जेसीसी*
रायपुर, छत्तीसगढ़ दिनांक 22 सितंबर 2020। जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा को पत्र लिखते हुए प्रदेश के हज़ारों संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा समाप्ति और उनके विरुद्ध FIR करने का आदेश वापस लेने और उन्हें तत्काल नियमित करने छत्तीसगढ़ सरकार को मार्गदर्शन देने का मांग किया है।*
*अमित जोगी ने कहा श्रीमती प्रियंका गाँधी ने नौकरी और नियमितिकरण की माँगों को लेकर भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों ले रखा है। श्रीमती गाँधी के नारे ‘संविदा नहीं सम्मान चाहिए’ को याद दिलाते हुए कहा आपका यह नारा उत्तर प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के दिलों...