Saturday, September 14

Tag: *Right to Housing: Cabinet Minister provided residential lease to 126 families*

*आशियाना का अधिकारः कैबिनेट मंत्री ने 126 परिवारों को आवासीय पट्टा प्रदान किया*
कवर्धा, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

*आशियाना का अधिकारः कैबिनेट मंत्री ने 126 परिवारों को आवासीय पट्टा प्रदान किया*

  *अब तक 1 हजार 104 परिवारों को मिला आवासीय पट्टा* कवर्धा-कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज कलेक्टर कार्यालय में 126 परिवारों को आवासीय पट्टा एवं 09 परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकाने बनाने की स्वीकृति पत्र का वितरण किया। कैबिनेट मंत्री मो.अकबर, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री स्वीकृति पत्रक वितरण कर बधाई व शुभकामनाएं दी। अब तक कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के हाथों 1 हजार 104 व्यक्तियों को आवासीय पट्टा प्रदान किया जा चुका है । *इन परिवारों को मिला आवास स्वीकृति पत्रक* कवर्धा शहर के 126 हितग्राहियों को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आवसीय पट्टा तथा 09 क्रमशः सुनीता पति बाल स्वरूप, हंसी बाई पति अकल सिंह, जैतराम पति उधोराम, प्रेमा पति गोवर्धन यादव,, बेंदिया पति गौतरिहा, फेकन बाई पति भगवानी मानिकपुरी,...