Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: road safety committee meeting 153 vehicle owners in cases of overloading Recovery of Rs 37 lakh 32 thousand

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ओव्हर लोडिंग के प्रकरणों में 153 वाहन मालिकों से 37 लाख 32 हजार रूपये की वसूली
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ओव्हर लोडिंग के प्रकरणों में 153 वाहन मालिकों से 37 लाख 32 हजार रूपये की वसूली

उत्तर बस्तर कांकेर 28 दिसम्बर 2022 :-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूर्व में चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट कुर्री व रानवाही में साईनबोर्ड लगाने के संबंध में चर्चा की गई। बताया गया कि कुर्री में साईनबोर्ड लगाया जा चुका है तथा रानवाही में आगामी माह जनवरी तक सुधार कार्य कर लिया जायेगा। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिला परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित गति सीमा से तेज वाहन चलाने तथा शराब एवं मादक पदार्थ सेवन कर वाहन चलाने पर कार्यवाही की जावे। ओव्हर लोडिंग वाहनों पर कार्यवाही करने के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा ओव्हर लोडिंग के प्रकरणों में अब तक 153 वाहनों पर कार्यवाही कर 37 लाख 32 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया है। इसी प...