शहर विकास के लिए समर्पित है नगर पालिका-ऋषि कुमार शर्मा, 7 करोड़ 35 लाख रू. लागत से बनने वाले सड़क व पाथवे निर्माण सहित परिषद की बैठक में 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर
कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज नगर विकास सहित अन्य जनहित विषयों को लेकर परिषद की बैठक आयोजित किया गया था। बैठक में 15 प्रस्ताव पर चर्चा हेतु लाया गया था नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने परिषद बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैठक की शुरूवात राष्ट्रगान व राजगीत गायन कर प्रारंभ किया गया। नपाध्यक्ष व सभी पार्षदगणों ने बैठक में नव मनोनित पार्षदगणों का स्वागत अभिनंदन किया।
*जल आवर्धन योजनाः 6 महिने की समयवृद्वि*
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कवर्धा शहर के पेयजल व्यवस्था को सुदृढ बनाये जाने हेतु जल आवर्धन योजनांतर्गत नये फिल्टर प्लांट निर्माण किया जा रहा है ताकि भविष्य किसी प्रकार की पानी की समस्या उत्पन्न ना हो। इसको ध्यान में रखते हुए जिन वार्डो में पाईप लाईन नही पहुंच पाया है वहां पाईप लाईन भी बिछाने का कार्य किया जा रहा है उन्होनें बताया...