Wednesday, March 22
Advt No D1567/22

Tag: running a household of four children from vermi production

वर्मी उत्पादन से चार बच्चों का घर चला रहीं, सवा दो लाख रुपए कमा लेती हैं सावित्री
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

वर्मी उत्पादन से चार बच्चों का घर चला रहीं, सवा दो लाख रुपए कमा लेती हैं सावित्री

- दो साल पहले पति की मौत के बाद गोधन न्याय योजना का मिला सहारा दुर्ग 27 दिसंबर 2022/लिटिया सावित्री धनगर के पति की मृत्यु दो साल पहले हुई। शुरूआत में उन्होंने अपने चार बच्चों का खर्च चलाने के लिए साहूकार के पास नौकरी की। काम की अवधि लंबी थी और वेतन बहुत कम। फिर उन्हें पंचायत के अधिकारियों ने गौठान से जुड़ने कहा। सावित्री वर्मी खाद का उत्पादन कर इसे बेचने लगी। सावित्री इसे बेचकर सवा दो लाख रुपए कमा चुकी हैं। इस राशि के माध्यम से सावित्री अपने घर का भी बेहतर तरीके से संचालन कर रही हैं और अपने चारों बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दे रही हैं। सावित्री ने बताया कि काम के घंटे भी कम हैं जिससे अपने बच्चों की परवरिश के लिए समय भी दे पाती हूँ। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का बहुत आभार कि उन्होंने इतनी अच्छी योजना लाई। सावित्री भावुक होकर कहती हैं कि देखिये मेरा ही नहीं, अन्य गांवों में भी महिलाएं कितने...