विस् अध्यक्ष महंत ने राजीव जयंती पर दिलाई सदभावना की शपथ
20 अगस्त 2020
छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरण दास महंत ने पूर्व प्रधान मंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर आज पूर्वान्ह् 11.00 बजे छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में लगे उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। श्री राजीव गांधी जी की जयंती को “सद्भावना दिवस” के रूप में मनाया जाता है। विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरण दास महंत ने सभी उपस्थित जनों को “सद्भावना दिवस” के अवसर पर शपथ दिलायी। इस अवसर पर विधान सभा उपाध्यक्ष मान. श्री मनोज सिंह मंडावी, मान. विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराडे सहित विधान सभा सचिवालय के अधिकारी भी उपस्थित थे। कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विधान सभा सचिवालय के शेष अधिकारियों/ कर्मचारियों को अपने कक्षों में शपथ द...