साहेब जान अंसारी को मिला ट्रायसाईकिल
उत्तर बस्तर कांकेर 03 जनवरी 2023 :- कांकेर निवासी साहेब जान अंसारी को आज बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बीरेश ठाकुर एवं ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला के कर कमलों बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण के उपसंचालक श्रीमती सिनीवाली गोयल एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।