रेणु जोगी के गैर राजनीतिक न्याय यात्रा पर रोक से अमित जोगी भड़के कहा कोरोना से ज्यादा काँग्रेस को जोगी परिवार से डर
कोरोना से ज्यादा काँग्रेस को जोगी परिवार से डर - अमित
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 26 अक्टूबर 2020 । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष मरवाही के पूर्व विधायक श्री अमित जोगी ने कहा जोगी परिवार दशकों से मरवाही की सेवा सेवक के रूप में करते आ रही है । मेरे पिता स्व अजीत जोगी के आकस्मिक निधन के पश्चात मरवाही उपचुनाव में पहले तो काँग्रेस की सरकार ने मुझे और मेरी पत्नी ऋचा जोगी को चुनाव लड़ने से षडयंत्र पूर्वक, सुनियोजित तरीके से रोक लगा दी और हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों हनन किया, फिर मेरे स्व पिता जोगी को फर्जी, पाखंडी, नकली आदिवासी कहकर काँग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और कांग्रेसी नेता जगह जगह अपमानित कर रहे है। जिस कारण हमारे परिवार के साथ हुए अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध मेरी माँ श्रीमती रेणु जोगी के द्वारा मरवाही विधानसभा के हर गांव , गली और मोहल्ले में जाकर अपनी व्यथा ...