दन्तेवाड़ा ,संजीव दास बने श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष
*संगठन को बल देने जल्द करेंगे ब्लॉक कार्यकारिणी की घोषणा*
किरंदुल।श्रमजीवी पत्रकार संघ के दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष आजाद सक्सेना ने संगठन का विस्तार करते हुए नए कार्यकारिणी की घोषणा की।यूपी बिहार भवन में आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से किरंदुल बैलाडीला निवासी संजीव दास को कुआकोंडा ब्लॉक का अध्यक्ष घोषित किया गया।जिलाध्यक्ष सक्सेना ने बताया कि संजु लंबे समय से संगठन में लगन और निष्ठा से काम करने के साथ साथ प्रतिभाशाली युवा पत्रकार है इसलिए यह अहम जिम्मेदारी उन्हें दिया गया जल्द वो अपने कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे। इस दौरान जिला महासचिव जितेंद्र चौधरी जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र सक्सेना उपाध्यक्ष रामकृष्णा बैरागी अनिल भदौरिया सह सचिव एस एच अजहर ऑफिस सेक्रेटरी शेखर दत्ता रघु राव रवि कुमार सदस्य शेख आजाद रवि दुर्गा किशोर जाल बी रामु ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।...