छत्तीसगढ़ी संस्कृति को आगे बढ़ाना, विकास का पैमाना: 29 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
गृह मंत्री द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण, नाली निर्माण और
सीसी रोड निर्माण स्वीकृत करने की घोषणा
रायपुर, 06 फरवरी 2021/ गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्याय, धर्मस्व पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू तथा वन, परिवहन, पर्यावरण एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज राजनांदगांव जिले के ग्राम इरईकला में 29 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। गृह मंत्री श्री साहू ने इस अवसर पर 13 लाख 20 हजार रूपए की लागत से निर्मित पशु औषधालय, 9 लाख 30 हजार रूपए की लागत से निर्मित 100 मीट्रिक टन खाद्य गोदाम भवन तथा 6 लाख 50 हजार रूपए की लागत से निर्मित महिला भवन का लोकार्पण किया और शिव मंदिर निर्माण एवं आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम के तालाब सौंदर्यीकरण, नाली निर्माण के अतिरिक्त सीसी रोड निर्माण के ल...