ममता के साथ बंगाल की सेक्यूलर जनता – रिजवी किसान के घर भोजन अमित शाह का दिखावा – रिजवी
रायपुर। 21/12/2020। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की सर्वधर्म संभाव में विश्वास रखने वाली जनता ममता बैनर्जी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। ममता की लोकप्रियता के आगे भाजपाई एक-एक वोट के लिए लड़ती नजर आ रही है तथा अपनी चिरपरिचित विघटनकारी सोच यानि फूट डालो और राज करो की नीति जिसे गुलाम भारत देश में अंग्रेजो ने अपनाया था, के तहत तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसद एवं विधायकों को हार्स ट्रेडिंग के माध्यम से इस्तीफा दिलवाकर और लालच देकर बंगाल में अपनी ताकत बढ़ाने का असफल प्रयास कर रही है जो अंत में मुंगेरीलाल के हसीन सपने सिद्ध होने वाली है। ममता के दमखम के आगे तथाकथित भाजपाई शेर ढेर होने वाले हैं। पिछले चार सालों तक भाजपाई प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित बड़बोले भाज...