खुरमुड़ा हत्याकांड – सीबीआई जांच की मांग – अमित जोगी, पीड़ित/आश्रित 4 नाबालिग को 4 माह का विधायक पेंशन देने की घोषणा, भूपेश राज में शांति का टापू छत्तीसगढ़, बन गया अपराध का टापू – अमित जोगी ग्रामीणों ने बताया खुरमुड़ा अपराध का केंद्र, शराबखोरी से बढ़ा है चोरी और अपराध। शिकायत के बावजूद पुलिस की उदासीनता से अपराधियों के हौसले बुलंद, परिणाम खुरमुड़ा हत्याकांड
✍🏻 रायपुर, छत्तीसगढ़,दिनांक 22 दिसंबर 2020। राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी के सुपुत्र, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री अमित जोगी आज दुर्ग जिला स्थित ग्राम खुरमुड़ा पहुंचे जहां उन्होंने खुरमुड़ा हत्याकांड में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या होने के बाद पीड़ित और आश्रित परिवार वालों से मिले। इस दौरान सरपंच श्री धर्मेंद्र सोनकर व ग्रामीणों ने आश्रितों के साथ आपबीती और गांव की समस्याओं से अमित जोगी को अवगत कराया।
ग्रामीणों व आश्रित परिवार से भेंट अमित जोगी ने खुरमुड़ा हत्याकांड की सीबीआई से जांच की मांग करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में अराजकता आ गई है, भूपेश राज्य में अपराधियों को खुली छूट मिल गई है इसलिए खुरमुड़ा जैसी बारदात हुई । अमित जोगी ने कहा जब मुख्यमंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र का यह हाल है तो छत्तीसगढ़ का क्या होगा अंदाज लगाया जा ...