हाथ करघा संघ के खिलाफ स्व सहायता समूह की महिलाएँ कन्हैया खोलेंगे मोर्चा मनमानी कर रहे अफसर मनहर को हटाने मुख्यमंत्री से मिलेंगे
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा संघ द्वारा स्कूली बच्चों को प्रदान किए जाने वाले गणवेश की सिलाई के लिए पंजीकृत महिला स्व सहायता समूह के साथ दोहरा बर्ताव किया जा रहा है । विभाग के अधिकारी मनहर पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्व सहायता समूह की महिलाओं ने आज मुख्यमंत्री के नाम रायपुर दक्षिण के विधायक कन्हैया अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा ।
महिला स्व सहायता समूह की श्रीमती शोभा ठाकुर ,श्रीमती शीला ठाकुर ,श्रीमती ललिता नाग, श्रीमती दुर्गा साहू ,श्रीमती नंदनी साहू ,श्रीमती पार्वती देवांगन ,श्रीमती शांति लोधी ,श्रीमती ललिता नाग ,श्रीमती पार्वती देवांगन ने उक्त आशय का बयान जारी करते हुए बताया कि स्कूली बच्चों के लिए हाथ करघा संघ द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 65 लाख गणवेश पंजीकृत महिला स्व सहायता समूह से तैयार कराए जाते हैं पर चुनिंदा 25 समूहों को ही भारी-भरकम गणेश की सिलाई का आर्डर कमीशनखोर अधिकारी द्वारा जारी किया...