पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में ‘‘राष्ट्रीय आंदोलन की विभिन्न धाराएं -’’ विषय पर संगोष्ठी
रायपुर, 18 मार्च 2023/पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में ‘‘राष्ट्रीय आंदोलन की विभिन्न धाराएं - सुभाषचंद्र बोस और आजाद हिंद फौज के विशेष संदर्भ में ‘‘ केन्द्रित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के प्रथम अकादमिक सत्र के अध्यक्ष प्रो. के.के. अग्रवाल ने सुभाषचद्र बोस के विचारों का छत्तीसगढ पर पड़ने वाले प्रभाव और बोस के अनुयायी छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय नेताओं द्वारा उन्हें आगे बढ़ाने के विषय पर चर्चा की। रिर्सोस पर्सन श्री धनंजय राठौर, संयुक्त संचालक जनसंपर्क ने आजाद हिंद फौज की स्थापना पर चर्चा करते हुए बताया कि सुभाषचंद्र बोस महिला-पुरूष के समानता के समर्थक थे, इसे मूर्त रूप देने हेतु महिलाओं की पृथक रेजीमेंट बनायी गई थी। इस सत्र में कुल 08 शोधपत्रों का वाचन शोधार्थियों के द्वारा किया गया।
द्वितीय अकादमिक सत्र के अध्यक्ष प्रो.बी.एल. भदानी न...