Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: She is playing with the health of the poor by giving plastic rice in ration – Sunil Soni

राशन में प्लास्टिकयुक्त चांवल देकर गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है – सुनील सोनी
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

राशन में प्लास्टिकयुक्त चांवल देकर गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है – सुनील सोनी

ग्राम मंदलोर में 20 लाख रु. की लागत से पनखट्टी तालाब में पिचिंग एवं टोवाल कार्य का किया भूमिपूजन रायपुर। समीपस्थ ग्राम मंदलोर में 20 लाख रु. की लागत से पनखट्टी तालाब में पिचिंग एवं टोवाल कार्य का भूमिपूजन सांसद श्री सुनील सोनी जी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छग सरकार ने ग्रामीण आवास योजना बंद करके गरीबों से अन्याय किया है. इसी प्रकार राशन में प्लास्टिकयुक्त चांवल मिला कर गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ईमानदारी से नहीं हो रहा है. सभा को जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने भी संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2023 में भाजपा सरकार बनाकर नया इतिहास बनाना हैं. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला ध्रुव, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला मंत्री परदेशी साहू, नवलकिशोर साहू, मयाराम साहू, मनीष देवांगन, टिंकू सो...