भूपेश सरकार में किसान बेहाल धान खरीदी केंद्रों में बरदाना नही शिव सेना
अंतागढ, शिवसेना नेता राजकुमार कोमारा, राजेश गावडे, खेमलाल महाला , राजेंद्र यादव ,रामनारायण उसेंडी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की गलत नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ के किसानों को धान बेचने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरह सरकार ने धान बेचने हेतु बहुत ही अल्प समय का समय दिया है दूसरा सोसायटी ओं में बोरा का भाव है सरकार कहती है किसानों को कि बोरा खरीद कर लाओ ।बाजार में बोरा का व्यापारियों द्वारा अनाप-शनाप दाम बढ़ा दिया गया है । समय पर धान का परिवहन नहीं होने के कारण ।विगत खरीदी का सोसायटी ओं में इतना धान जमा है कि और धान रखने के लिए जगह नहीं है इस कारण से कई सोसाइटी में किसानों का धान खरीदी बंद कर दिया गया है एवं उन्हें टोकन भी नहीं दिया जा रहा है इसलिए किसान मारे मारे फिर रहे हैं दिनांक 30 ,12, 2020 को अंतागढ ब्लॉक के तारोके धान खरीदी केंद्र में किसानों को टोकन नहीं दिया जा...