Shiv Sena leader Sudhirsuri हत्या,पंजाब सरकार खलिस्तानियो का समर्थन कर रही है ,शिव सेना
कांकेर, शिवसेना कांकेर जिला इकाई द्वारा पंजाब के अमृतसर में देवी देवताओं के मूर्तियों को कूड़ेदान में फेंकने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे शिवसेना के कट्टर हिंदूवादीShiv Sena leader Sudhirनेता सुधीर सूरी की हत्या के विरोध में कलेक्टर कांकेर के माध्यम से राष्ट्रपति भारत सरकार को ज्ञापन सौंपकर सुधीर सॉरी के हत्यारों को तत्काल फांसी देते हुए पंजाब प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग किया गया। विदित हो कि जब से पंजाब में खालिस्तान समर्थक भगवंत मान की सरकार आई है तब से खुलेआम हत्या, लूट ,बलात्कार हो रहे हैं। आम जनता का शांति पूर्वक जनजीवन ध्वस्त हो चुका है। हिंदू नेताओं की हत्याएं हो रही है। खालिस्तानी खुलेआम हिंदू नेताओं की हत्या कर रहे हैं ।और पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी हुई है। अमृतसर में खालिस्तानयों के संरक्षण में हिंदू मंदिरों से देवी-देवताओं की मूर्तियों को निकालकर कूड़ेदान में फेंक...