पूरे प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस का किसानों के प्रति ढुल मुल रविये को लेकर आक्रोशित विरोध प्रदर्शन, हल्ला बोल व पुतला दहन
अब न्याय के लिये लड़ाई अंत तक लड़ेगे*- *कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी।*
*केंद्र तीनों काले किसान कानून तुरंत वापस ले व किसानों को नक्सली व खालिस्तानी कहना बंद कर माफी मांगे, किसानों का हक लेकर ही दम लेंगे* - *दुर्गा झा, सह संगठन मंत्री,आम आदमी पार्टी।*
कांग्रेस की वादाखिलाफी व दिखावा के विरोध में जंगी प्रदर्शन व पुतला दहन ,अब न्याय दिला कर ही दम लेंगे* - *लक्ष्मण सेन, उपाध्यक्ष, यूथ विंग, आम आदमी पार्टी*
रायपुर ,आम आदमी पार्टी ने किसानों के साथ राज्य सरकार व केंद्र सरकार के विरोध में सभी जिला मुख्यालय में आज २४जनवरी२०२१ को जंगी विरोध प्रदर्शन किया ।
रायपुर में बूढ़ा तालाब धरना स्थल में जंगी सभा व किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर धरना प्रदर्शन व पुतला दहन का कार्यक्रम किया।रायपुर के सभी विधानसभा व ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी किसानों की मांग व परेशानिय...