खबर का असर,ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली मंत्री मो अकबर के भड़कने पर,एसपी ने चौकी प्रभारी को हटाया
https://youtu.be/04QEFFnjOVQ
कवर्धा – जिले अंतर्गत रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे पर रायपुर कवर्धा मार्ग पर स्थित दशरंगपुर पुलिस चौकी पर अंतराज्यीय ट्रांसपोर्टर्स ने एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की खबर को परिवहन मंत्री नव गंभीरता से ले कर एसपी को जांचकर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए थे
। मामले की गंभीरता और विभाग की छीछालेदर को देखते चौकी प्रभारी मानसिंग को दशरंगपुर चौकी से हटा कर रक्षित केंद्र भेजा गया है ।
यंहा बताना लाजमी हॉगा की मानसिंग की पदस्थापना के बाद से ही दशरंगपुर चौकी लगातार बदनाम हो चली थी जिसकी समय समय पर शिकायते उच्चाधिकारियों तक पहुंचती रही पर कार्यवाही ना होने से क्षेत्र में असंतोष का माहौल था । दशरंगपुर चौकी प्रभारी की मनमानी से त्रस्त गाड़ी मालिक द्वारा वीडियो वायरल करने से जिले के दबंग मंत्री और विभाग की छीछालेदर होने लगी थी लोग शोशल मीडिया में चटखारे लेने लगे थे । विपक्ष...