मदकू द्वीप मसीही मेले में शनिवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष छाबड़ा होंगे मुख्य अतिथि
रायपुर। मदकूद्वीप राष्ट्रीय मेले में मसीहीजनों की भीड़ उमड़ी है। शनिवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा भी मेले में मुख्य अतिथि होंगे। रविवार को छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप रॉबर्ट अली रविवारीय आराधना में शामिल होंगे। शुक्रवार को मेले में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेशभर के कवि जुटे। शनिवार को गीत- संगीत व अन्य प्रतियोगिताएं होंगी।
बैतलपुर के नजदीक शिवनाथ नदी से घिरे टापू में इस बार मेला सात के बजाए चार दिनों का ही रखा गया है। यह 14 फरवरी तक चलेगा। यह मेले का 112 वां वर्ष है। 1909 में प्रथम मेला आयोजित किया गया था। तब से आज तक निर्बाध रूप से 112 वर्षों से निरंतर शासन एवं प्रशासन तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से सफलता पूर्वक संचालित होते आ रहा है। इस ऐतिहासिक मेले के धार्मिक स्थल पर देश के ख्याति प्राप्त प्रवचनकर्ता एवं प्रसिद्ध गायकों ने अपनी सेवाएं अर्पित की हैं। इस ...