कोरोना से एकाकी पन और आर्थिक मंदी दूर करने साहू समाज का दो दिवसीय व्यापार एक्सपो का सफल आयोजन
रायपुर ।रायपुर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विगत लगभग 1 वर्षों से मनुष्य के जीवन में ठहराव तनाव और एकाकीपन आ गया। सामाजिक जीवन में सामाजिक संपर्क दूर सा हो गया है इसी रिक्त पदों को भरने एवं अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए रायपुर शहर जिला साहू संघ के द्वारा दो दिवसीय व्यापार एक्सपो का आयोजन कर्मा धाम में किया जा रहा है। व्यापार एक्सपो में हर प्रकार के छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दर्शाते हुए चीजों का प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश साहू संघ के संरक्षक विपिन साहू ने कहा कि भारत वर्ष के इतिहास में पहली बार विशाल व्यापार मेला राजधानी रायपुर कर्मा धाम में आयोजित किया गया।यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है ।
अखिल भारतीय तैलीय समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ममता साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला साहू संघ के समस्त पदाधिकारियों के सहयोग और मार्गदर्शन में यह व्यापार मेला लगा...