किंडनैपेर्स मामले में सुनील लेन्ध्रा ने पुलिस महकमे को एक लाख रुपये देने की घोषणा की
रायगढ़ पुलिस की जाबाज टीम को सैल्यूट, लोगों में बढ़ा पुलिस के प्रति विश्वास
एसपी की विशेष रणनीति हमेशा कामयाबी दिलाती है, कई मामलों में
रायगढ़। खरसिया में किडनैप की घटना ने पूरे जिलेवासियों को दशहत में ला दिया । पुलिस की लिए यह बड़ी चुनोती थी....कम समय मे किडनैपर की मंशा को समझना बहुत ही दुष्कर कार्य था...दोनो जाबांज अफसरों के दिशा निर्देश पर पुलिस महकमे ने इस मामले को सुलझाने के लिए टीम वर्क में काम किया यही वजह है 6 घण्टो के अंदर ही बच्चे को आरोपी के चंगुल से छुड़ा कर सकुशल माता पिता के पास पहुंचाया गया । आईजी रतन डांगी बिलासपुर मुख्यालय से खरसिया सड़क मार्ग से पहुँचे वही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भी घटना स्थल पर मौजूद रहे और मामले से जुड़े सभी पहलुओं का बारीकी से अध्यन किया । अनुभवी टीआई के नेतृत्व में कुल सात टीम बनाई गई अमूमन पुलिस मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पीछा करती है लेकिन दोनों अफसर...