शांतिपूर्ण जन लामबंदी से देंगे किसानों पर दमन का जवाब, सर्वोच्च राजनैतिक स्तर पर हो वार्ता : किसान सभा
छत्तीसगढ़ किसान सभा ने किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों पर संघी-मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे दमनकारी, अमानवीय व असम्मानजनक हमलों की कड़ी निंदा की है और कहा है कि इस दमन का जवाब शांतिपूर्ण जन लामबंदी के जरिये दिया जाएगा। किसान सभा ने कहा है कि किसानों द्वारा दिल्ली की नाकेबंदी तब तक जारी रखी जायेगी, जब तक कि सर्वोच्च राजनैतिक स्तर पर इसका समाधान नहीं निकाला जाता। किसान सभा ने कॉर्पोरेटपरस्त कृषि विरोधी कानून और बिजली कानून तुरंत निरस्त करने की मांग की है।
आज यहां जारी एक बयान में छत्तीसगढ़ किसान सभा के राज्य अध्यक्ष संजय पराते और महासचिव ऋषि गुप्ता ने आरोप लगाया कि सरकार विभिन्न किसान संगठनों और उनके साझे मोर्चे में फूट डालने के लिए तिकड़मबाजी कर रही है, लेकिन किसानों की चट्टानी एकता ने सरकार के इन मंसूबों को ध्वस्त कर दिया है। लाखों किसान टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर जमे हुए ...