शिव नाथ नदी के स्वयंभू टापू में 112 वाँ छत्तीसगढ़ मसीही मेला मदकुद्वीप 11 से 14 फरवरी 2021 तक
शिवनाथ नदी से घिरे टापु मदकु द्वीप मसीहियों एवं हिन्दु भाईयों का धार्मिक समागम का एक अनुठा, रमणीय स्थल है, जो मजहबी सद्भावना, एकता का पर्याय बन चुका है। इस द्वीप में इस वर्ष भी निरंतर छ.ग.मसीही मेला का 112वां मेला दिनांक 11 फरवरी प्रातः से 14 फरवरी 2021 अपरान्ह तक सम्पन्न होने जा रहा है। इस वर्ष मेले में प्रधान वक्ता के रूप में अमेजिंग ग्रेस दिल्ली से रेव्ह.डॉ.अजीत होरो जी एवं श्रीमती आराधना होरो जी प्रवचन देंगें।
इस वर्ष मेले में माननीय श्रीमान ताम्रध्वज साहू जी, गृहमंत्री, छ.ग. शासन एवं माननीय श्रीमान मोहम्मद अकबर जी, वनमंत्री, छ.ग. शासन की गरीमामय उपस्थिति संभावित है।
प्रतिदिन मेला कार्यक्रम प्रातः 5 बजे प्रभात फेरी के साथ, क्रूस तले आराधना से प्रारंभ होकर रात्रि में आत्मिक संदेश पश्चात् समाप्त होता है। इस ऐतिहासिक मेले में छत्तीसगढ़ प्रांत के साथ ही साथ देष के विभिन्न प्रांतों से ...