बैनर उतारने की निंदा, मरवाही चुनाव का इस बैनर से संबंध बताए प्रशासन, 5 नवम्बर को चक्का जाम : किसान सभा
छत्तीसगढ़ किसान सभा ने मरवाही विधानसभा के नागवाही गांव में मजदूरी देने और नहर मरम्मत की मांग करते हुए लगे किसान सभा के बैनर को प्रशासन द्वारा जबरदस्ती उतारने की कड़ी निंदा की है और कहा है कि प्रशासन बताए कि इस बैनर का चुनाव के साथ क्या संबंध है और किस कानून की किस धारा के तहत उसने यह कार्य किया है?
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही किसान सभा ने पिछले पांच सालों में भाजपा-कांग्रेस राज के दौरान मनरेगा सहित विभिन्न निर्माण कार्यों में नागवाही पंचायत के 115 ग्रामीणों की 5 लाख रुपयों से अधिक की मजदूरी हड़पे जाने का मामला उजागर किया है। हड़पी गई राशि में शौचालय निर्माण के 30428 रूपये, भूमि समतलीकरण के काम के 33390 रूपये, डबरी निर्माण के 44400 रूपये, नाली निर्माण के 50400 रूपये, पुलिया निर्माण के 50920 रूपये, कुंआ निर्माण के 95552 रूपये तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के 131550 रुपये शामिल है। मजदूरी...