दन्तेवाड़ा आरती स्पंज आयरन के विरोध पर आयोग ने लिया संज्ञान दौरे पर पहुँचे पोटाई बस्तर
संजीव दास/दंतेवाड़ा
किरंदुल।आलनार लौह अयस्क की पहाड़ी को फर्जी ग्राम सभा कर आरती स्पंज आयरन को बेचे जाने के संबंध में बस्तर संभाग के तीन जिले सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा के हजारों आदिवासी ग्रामीणों द्वारा विरोध का झण्डा बुलंद किये जाने के मामले का राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान में लिया है। आज बस्तर दौरे पर आयोग के सदस्य नितिन पोटाई पहुँचे है।
आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने इस विषय पर कहा कि संविधान में अनुसूचित क्षेत्रों के लिए विशेष कानून बनाये गये हैं। चूंकि सम्पूर्ण बस्तर संभाग में संविधान की पांचवी अनुसूची के अंतर्गत आते हैं एवं पेशा एक्ट लागू है। इसलिए यहां सबसे बड़ी संस्था ग्राम सभा है जहां सारे निर्णय लिये जाते हैं। बिना ग्राम सभा के प्रस्ताव के आदिवासी अंचल के किसी भी खदान को किसी संस्था अथवा कंपनी को लीज में नहीं दिया जा सकता यदि बिना ग्रामसभा के प्रस्ताव के आलना...