जनपद पंचायत केशकाल का नया सीईओ केशरीलाल फाफा का जनपद स्टाफ एवं सचिव संघ ने की जोशिला स्वागत
केशकाल - जनपद पंचायत केशकाल का नया कार्यभार लिये सीईओ केशरीलाल फाफा का जनपद पंचायत कर्मचारी व सचिव संघ ने जोशिला स्वागत की इस अवसर व नया सीईओ ने उपस्थित समस्त कर्मचारियों को उनके सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद व अभार व्यक्त किया है। जानकारी जनपद कार्यालय सूत्र एवं सचिव संघ की अध्यक्ष रमेश कुमार नेताम ने मिडिया को जानकारी दी।
नया सीईओ केशरीलाल फाफा को स्वागत कार्यक्रम में जनपद पंचायत के समस्त कार्मचरियों द्वारा व पंचायत सचिवों द्वारा पुष्पहार से जोशिला स्वागत किये जाने पर नया मुख्य कार्यपालन अधिकारी केशरीलाल फाफा ने उनके स्वागत करने वाले अपने अधिनस्त कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का अभार व्यक्त की ।...