Friday, March 24
Advt No D1567/22

Tag: The dream of the people of Binta and Kaknar region will come true The work of building a bridge on the Indravati river started

बिन्ता और ककनार क्षेत्र के लोगों का बरसों का सपना होगा साकार इंद्रावती नदी पर पुल बनाने का कार्य हुआ प्रारंभ
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जगदलपुर

बिन्ता और ककनार क्षेत्र के लोगों का बरसों का सपना होगा साकार इंद्रावती नदी पर पुल बनाने का कार्य हुआ प्रारंभ

जगदलपुर, 09 जनवरी 2023/ इंद्रावती नदी में सतसपुर और धर्माबेड़ा के बीच सेतु निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही बिन्ता और ककनार क्षेत्र के लोगों के बरसों पुराने सपने के साकार होने का समय निकट आ गया है। इंद्रावती नदी के दोनों  बसे आठ ग्राम पंचायत बसे हैं, नदी के एक छोर पर बिन्ता, भेजा, करेकोट, और सतसपुर वहीं दूसरे छोर पर ककनार, पालम, चंदेला, धर्माबेड़ा। चारों तरफ ऊंची पहाड़ियों से घिरे इस क्षेत्र के बीचोंबीच बहती इंद्रावती नदी के कारण इस क्षेत्र की सुंदरता बहुत बढ़ जाती है, मगर इन्हीं पहाड़ों के कारण इस क्षेत्र में सड़कों का विकास काफी चुनौतीपूर्ण कार्य था। सड़कों के अभाव के कारण इस क्षेत्र के लोगों को बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा था। जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर आठ ग्राम पंचायतों के निवासियों को आने वाले समय में बारहोमासी आवागमन के सहुलियत हो...