असम चुनाव, कांग्रेस असम बचाव यात्रा के बीच तय कर रहा है चुनाव के लिए घोषणा-पत्र बढ़ती महंगाई व निष्क्रिय भाजपा सरकार के खिलाफ असम की जनता खुलकर बोल रही है कांग्रेस की विचारधारा व मतदाता के मनः स्थिति का संगम ही कांग्रेस को जीत दिलाएगी
असम। (IMNB NEWS AGENCY) असम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना अभियान और तेज किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने असम बचाव यात्रा को कांग्रेस कार्यालय से असम के लोगों के एक-एक घर तक ले जाने व कांग्रेस की विचारधारा के साथ लोगों की छोटी से छोटी समस्या को भी अपने घोषणा पत्र में सम्मिलित करने हर वर्ग के लोगों से सम्पर्क कर उनके अनुभव साझा करते हुए पूरे क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मतदाताओं के बीच जीवन्त करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इस यात्रा में पूर्व केन्द्रिय मंत्री पवन सिंह घाटोवार व सीएलपी नेता देवव्रत सैकिया पैदल चलकर असम प्रभारी विकास उपाध्याय के साथ असम के अंतिम व्यक्ति तक अपनी बात पहुँचाने युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं।
असम में कांग्रेस नेता राहूल गाँधी के सार्वजनिक सभा के बाद कांग्रेस ने प्रचार-प्रसार और तेज कर दिया है। जिस असम बचाव यात्रा की शुरूआत की गई थी, उसे चैदह दिन...