Friday, April 19

Tag: the villagers of Bhatgaon complained in public

सरपंच ने गांव के हरे भरे पेड़ों को काटकर अपने खेत की फेंसिंग बना ली, जनदर्शन में भटगांव के ग्रामीणों ने की शिकायत
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

सरपंच ने गांव के हरे भरे पेड़ों को काटकर अपने खेत की फेंसिंग बना ली, जनदर्शन में भटगांव के ग्रामीणों ने की शिकायत

- घर के सामने मालवाहक गाड़ी खड़ी करने की शिकायत, हटाने कहने पर देता है धमकी - जनदर्शन में आये आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण दुर्ग 17 जनवरी 2023/ हमारे गांव के सरपंच ने हरे भरे पेड़ों को काटकर अपने खेत की फेंसिंग में उपयोग किया है। हमारा गांव औद्योगिक क्षेत्र के समीप है। हरे भरे पेड़ होते हैं तो प्रदूषण कम होता है। आज यह शिकायत ग्राम भटगांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा से की। कलेक्टर ने अधिकारियों को इस संबंध में जांचकर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा। एक आवेदन सूर्या ट्रेजर माल से संबंधित आया। आवेदक ने ट्रेजर माल द्वारा पार्किंग हेतु लिये जा रहे शुल्क पर आपत्ति की। जनदर्शन में अधिकतर मामले राजस्व प्रकरणों से संबंधित आये और कुछ मामले आपसी विवाद के आये। एनएच के अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित एक विषय भी जनदर्शन में रखा। सभी आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किय...