पतंजलि स्टोर में चौथी बार हुई चोरी,हमेशा की तरह चोर पुलिस के गिरफ्त से बाहर, पौराणिक राम सीता के सिक्के गले से गायब
संजीव दास- दंतेवाड़ा
चोरों का हौसला इतना बुलंद है की सीसीटीवी कैमरा लगने के बावजूद मंगलवार आधी रात के दरमियान किरंदुल बस स्टैंड में स्थित पतंजलि स्टोर से खाद्य सामग्री सहित 6 हजार नगदी व बरसो पुराने राम सीता के सिक्के पार कर ले गए। दुकान के संचालक राजेश सिन्हा ने बताया कि इससे पूर्व तीन बार और चोरी हो चुकी है लेकिन अब तक के पुलिस को एक बार भी चोर को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है जिसके कारण चोरों का हौसला बुलंद होते जा रहा है। दुकान के ऊपरी साइड में नगर पालिका द्वारा ग्रिल लगाया गया है।ग्रिल कम हाइट होने के कारण चोर आसानी से पार करके सीढ़ी के रास्ते दुकान में प्रवेश कर जाता है और चोरी का घटना अंजाम देकर वही रास्ते से वापस निकल जाते हैं।
नगर में बढ़ रही चोरी की घटना से आम नागरिक परेशान हैं। पिछले एक महीना के दरम्यान कई जगह मोटरसाइकिल व अन्य चोरी की घटना घटी है। थाना प्रभारी डी के बड़...