Friday, October 11

Tag: Thousands of students of Mahant College took oath not to take drugs

महंत कॉलेज के हजारों छात्रों ने नशा न करने की ली शपथ ली, रायपुर पुलिस का हेलो जिंदगी अभियान पर हुआ कार्यक्रम
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

महंत कॉलेज के हजारों छात्रों ने नशा न करने की ली शपथ ली, रायपुर पुलिस का हेलो जिंदगी अभियान पर हुआ कार्यक्रम

रायपुर । सामाजिक संस्था नवसृजन मंच और महंत कालेज के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान हेलो जिंदगी के अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न हुआ आयोजन में डीएसपी ललिता मैहर ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है जिसे कभी आदतन नहीं होने देना चाहिए किसी भी प्रकार के नशे के दुष्परिणाम सामने आते ही पूरा परिवार समाज खत्म हो जाता है उन्होंने कहा की सभी को यह शपथ लेनी चाहिए की ना नशा करेंगे और ना नशा करने देंगे उनके द्वारा छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब में नशे के कारण और प्रभाव को बखूबी समझाया गया वहीं आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हर व्यक्ति के लिए सामाजिक और मानसिक रूप से शारीरिक रूप से घातक है इससे सभी को दूर रहना चाहिए उनका कहना था कि किसी भी स्वरूप में नशे को स्...