रायपुर में पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए 12 तारीख़ से टिकट ऑनलाइन मिलेंगी
छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और कलेक्टर-एसएसपी की बैठक
पार्किंग,मेडिकल और फ़ायर ब्रिगेड सहित दर्शकों के लिए अन्य व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा
रायपुर 07 जनवरी 2023/ नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडीयम में होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री 12 जनवरी से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी। भारत न्यूजीलेंड के बीच होने वाले इस क्रिकेट मैच की तैयारियाँ पूरी तेजी से की जा रही है। आज स्टेडियम में छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी श्री प्रशांत अग्रवाल के साथ बैठक की। इस बैठक में सुरक्षा के साथ दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने पर अधिकारियों का विशेष ज़ोर रहा । कलेक्टर ने क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों को मैच के लिए शहर में भी पर्याप्त संख्या में टिकिट काउंटर बनाने का सुझाव दिया। ...