कोविड काल में बच्चों की मदद को जारी हुआ टोल फ्री नंबर 1800.121.2830
*ब्यूरो चीफ योगेश द्विवेदी कालपी (जालौन)*
कोविड समय में मानसिक तनाव से बचने के लिए बच्चे ले सकते है मदद
कालपी-(जालौन) 8 अक्टूबर 2020
कोविड का समय हर किसी के ऊपर अलग अलग प्रकार से असर डाल रहा है, किस व्यक्ति पर इसका क्या प्रभाव हो रहा है इसका अनुमान लगाया जाना मुश्किल है। जिस तरह सभी की व्यतिगत और सार्वजनिक जीवनशैली में बदलाव आया है। ऐसे में बच्चे भी है जिन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। इस मुश्किल दौर में बच्चों का साथ देने के लिए भारत सरकार के द्वारा संवेदना प्रोग्राम के अंतर्गत एक टोल फ्री नंबर 1800.121.2830 जारी किया गया है। यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनसीडी डॉ बीएम खैर ने दी।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की तरफ से पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट और इंडिया कोविन नेटवर्क ने साथ में मिलकर कुछ अच्छे काउन्सलर और मनोचिकित...