ड्रग्स पार्टी,दो बिजनसमैन हिरासत में,महंगे शौक लड़कियों को बनाता था पार्टी का हिस्सा
मुंबई की तर्ज पर राजधानी रायपुर सहित दुर्ग भिलाई की होटलों में रंगीन पार्टियां आयोजित की जाती रही है हालांकि इस पार्टी को आयोजन करने वालों में रईस लोग शामिल रहे हैं जिनका उद्देश्य सिर्फ पैसे के दम पर पूर्णता अश्लीलता को परोस ना और उसे बड़े चाव के साथ समाज में प्रस्तुत करना रहा है जानकारों की माने तो जयपुर दुर्ग भिलाई और ऐसी कई फार्म हाउस में इस तरह के रंगीन पार्टियों का आयोजन किया जाता है इस रंगीन पार्टी में खास तौर पर ऐसी युवतियों को शामिल किया जाता है जो उदासी जीवन जीना चाहती हैं हालांकि उनका बैकग्राउंड निम्न ओर मध्यम वर्ग से है लेकिन ये युवतियां अपने अधिक महंगे शौक के कारण इन पार्टियों में ड्रग्स परोसने का काम करती थी। हालांकि अब तक पुलिस को इस मामले में सही सुराग नहीं मिल पाया है लेकिन जानकारों की मानें तो यह कार्य एक लंबे समय से चल रहा है जिसमें रसूखदार शामिल हैं निकिता पंचाल...