केशकाल जनपद पंचायत के दो पंचायत के दो पूर्व सरपंच पचास हजार पचीस हजार जमा कराकर जेल जाने से खुद को बचा पाये जबकि सहदोषी सचिव हाजिर ही नहीं हुये
केशकाल - केशकाल जनपद पंचायत के दो पंचायत के दो पूर्व सरपंच पचास हजार पचीस हजार जमा कराकर जेल जाने से खुद को बचा पाये जबकि सहदोषी सचिव हाजिर ही नहीं हुये|
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केशकाल के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) केशकाल को आर.आर.सी.जारी कर वसुली करने बाबत दिनांक 06-04-2022 एवं 18-07-2022 को पत्र प्रेषित करके घोटुल गुडी निर्माण की बकाया राशि वसुली कर कार्यालय में जमा कराने का निवेदन किया था |
जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा आर.सी.सी.जारी कर ग्रामपंचायत बेडमा के तत्कालीन सरपंच सचिव को 2लाख रूपया और ग्राम पंचायत सवाला के तत्कालीन सरपंच सचिव को 3लाख जमा करने आर.सी.सी.जारी किया गया था । पूर्व सरपंचों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) के नोटिस पर तत्कालीन सरपंच सचिव ने बकाया राशि जमा नहीं कराया|
2 दिसंबर को तत्कालीन सवाला सरपंच विश्वनाथ मरकाम तथा बेडमा सरपंच...