प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती को मिलते हैं पांच हजार रुपये
ब्यूरो चीफ योगेश द्विवेदी कालपी (जालौन)
कोरोना काल में भी महिलाओं के खाते में जा रही धनराशि
कालपी (जालौन)- पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य, संपूर्ण टीकाकरण और पोषण आहार के लिए संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिले में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर रही है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में तीन किश्तों में पांच हजार रुपये दिए जाते हैं। कोरोना काल में प्रवासी महिलाओं को भी इस योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अल्पना बरतारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भ धारण करने वाली पात्र महिलाओं का पंजीकरण के बाद राज्य सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में डीबीटी सिस्टम के माध्यम से तीन किश्तों में पांच हजार रुपये दिए जाते हैं। आशा, एएनएम ऐसी महिलाओं के आवेदन कार्यालय में जमा करती है और उन्हें योजना का लाभ...