केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव में भाग लिया
सहजानंद स्वामी भगवान स्वामी नारायण ने आदर्श जीवन के मूल्यों व जटिल आध्यात्मिक ज्ञान को शिक्षापत्री में सरल रुप में परिवर्तित कर संसार को देने का काम किया और प्रमुख स्वामी महाराज ने इस संदेश को खुद के जीवन में उतारा और करोड़ों लोगों तक पहुंचाया
प्रमुख स्वामी महाराज ने सन्यास परंपरा को पुनर्व्याखित और पुनर्जीवित किया जिसने आध्यात्मिक संकट के साथ-साथ राजनीतिक संकट में भी देश का मार्गदर्शन किया
एक सन्यासी का समाज में योगदान लोगों को शांति, सद्मार्ग व सदउद्देश्य देना होता है जिसे प्रमुख स्वामी महाराज ने जीवन पर्यंत किया
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से लेकर अब तक का काल सांस्कृतिक काल के रुप में पहचाना जाएगा, जिसके अंतर्गत हर क्षेत्र में सांस्कृतिक पुनर्जागरण हो रहा है
श्री शाह ने कहा कि चिंताओं और मुश्किलों से घिरने पर जब भी वे स्वामी महाराज जी के पास गये, हम...