केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज कर्नाटक के देवनहल्ली में Central Detective Training Institute (CDTI) की आधारशिला रखी और ITBP के आवासीय और प्रशासनिक परिसरों का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सुरक्षा बलों के सभी बलों के कर्मियों को उच्चतम टेक्नोलॉजी से लेस करने, HousingSatisfaction Ratio बढ़ाने और उनकी व उनके परिवार की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने काम किया गया है
हमें ITBP के जवानों के समर्पण पर गर्व है और विश्वास है कि जब तक सीमा परITBP के जवान तैनात हैं तब तक हमारी सीमाएँ पूर्णतः सुरक्षित हैं
देश की जनता ने ITBP के जवानों की वीरता और शौर्य के कारण उन्हें 'हिमवीर'का उपनाम दिया है
पुलिस को समाज में आने वाले निरंतर बदलावों के अनुरूप ढ़ालने के लिए अनुसंधान अत्यन्त महत्वपूर्ण है, पूरे देश की पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों के लिए इस अनुसंधान की जिम्मेदारीBPR&D की है
पुलिस में प्रणालीगत सुधार की प्रक्रिया सतत रूप से चलती रहनी चाहिए,जिसके लिए संस्थानों के बीच सहयोग,संगोष्ठियों और बेस्ट प्रैक्टिसेस व चैलेंज...