Tuesday, November 28

Tag: Unite for a safer tomorrow: NTPC Talaipalli sets the stage for Annual Mine Safety Fortnight at grand function

सुरक्षित कल के लिए एकजुट: एनटीपीसी तलईपल्ली ने भव्य समारोह में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़े के लिए किया मंच तैयार 
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

सुरक्षित कल के लिए एकजुट: एनटीपीसी तलईपल्ली ने भव्य समारोह में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़े के लिए किया मंच तैयार 

एनटीपीसी तलईपल्ली ने 20 नवंबर, 2023 को वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़े का भव्य उद्घाटन किया। खान सुरक्षा महानिदेशालय (रायगढ़, बिलासपुर, एंव जबलपुर अंचल) के तत्वावधान में 14 दिनों तक चलने वाले इस पखवाड़े के उद्घाटन समारोह में खदानों में सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।  इसी के साथ, इस अवसर पर आगामी कार्यक्रमों का मार्ग प्रशस्त किया गया। नीले और सफेद रंगों में सजा यह कार्यक्रम स्थल सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए एक साथ आने और एनटीपीसी तलईपल्ली को एक अनुकरणीय कोयला खनन परियोजना बनाने वाली सुरक्षा प्रथाओं का उत्सव मनाने का मंच बना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय दंडाधिकारी (घरघोड़ा) श्रीमती ऋषा ठाकुर और तहसीलदार (घरघोड़ा) श्री विकास जिंदल शामिल हुए। अन्य प्रमुख उपस्थित लोगों में श्री वी.सी. दुबे, श्री बी.एल स्वामी, श्री रोहित पल सहित विभिन्न विभागाध्...