बेवजह के बंद से व्यापारियों के साथ ही सभी नागरिकों को हुई परेशानी
भाजपा को तनाव को माहौल बनाना पड़ेगा भारी - अगम दास अनंत
कवर्धा। 2018 के विधानसभा चुनाव मंे कवर्धा से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अगम दास अनंत ने भाजपा पर वोट के लिए तनाव का माहौल बनाने का आरोप लगाया है। अगम दास ने कहा है कि भाजपा ने कवर्धा में साधारण मामले को सांप्रदायिक रूप देने की साजिश करके बेवजह नगर बंद कराया। इससे समस्त व्यापारी वर्ग के साथ ही छोटा-मोटा धंधा करने वाले, ठेले खोमचे वाले सहित रोज कमाने रोज खाने वाले गरीब वर्ग को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
धर्म के नाम पर अधर्म कर रही भाजपा
अगम दास अनंत ने कहा है कि 20 नवम्बर को भाजपा ने जुलूस निकालकर तनाव का माहौल बनाकर कवर्धा नगर को बंद कराया। इससे यहां के नागरिकों के साथ ही कबीरधाम जिले से जिला मुख्यालय कवर्धा आने-जाने वालों को परेशान होना पड़ा। यह बेवजह का बंद था क्यांेकि जिस घटना को लेकर भाजपा ने बंद कराया उस घटना के सभी ...