नामांकन के लिए पहुंचे भानुप्रतापपुर, विकास उपाध्याय का जोरदार स्वागत
सावित्री मंडावी की जीत सुनिश्चित करने कार्यकर्ताओं से जुटने की अपील
भानुप्रतापपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव,संसदीय सचिव छग शासन विकास उपाध्याय भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी का नामांकन कराने के लिए आला नेताओं के साथ मौजूद रहे। इस बीच स्थानीय कांग्रेसजनों ने खासकर युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। विकास ने कांग्रेसजनों से अपील की कि राज्य सरकार के कामकाज और अपने दिवंगत नेता मनोज मंडावी के किए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी को उपचुनाव में पुरजोर मेहनत करनी है। भाजपा के गलत बयानी को भी बेनकाब करना है और फैलाये जा रहे दुष्प्रचार का विरोध भी करना है। सावित्री मंडावी ही नहीं बल्कि पार्टी का हर कार्यकर्ता यहां से उपचुनाव लड़ रहा है यह मानकर आप मैदान में रहें।...