छठ पूजा में डूबते सूरज को अर्ध्य दिया, सूर्य देवता से मांगी मन्नत
संजीव दास-दंतेवाड़ा
कांचहि बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए, दर्शन दीन्हीं ना अपन ये छठी मइया जैसे अनेक धार्मिक गीत गाकर महिलाओ ने आज शाम सूर्य की उपासना कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए डूबते सूरज को पहला अर्घ्य दिया।U
किरंदुल श्री राघव मंदिर परिसर की छठ घाट मे सूर्य उपासना से जुड़ा छठ महापर्व का तीसरे दिन प्रशासन द्वारा जारी कोरोना के गाइड लाइन का पालन करते हुए महिलाएं दउरा में फल एवं पूजन की सामग्री लेकर पूजा पाठ की।इस अवसर पर घाट पर पिछले वर्ष के अनुपात में भीड़ कम रही।छठ पूरी दुनिया का इकलौता ऐसा पर्व जिसमें उगते सूरज के साथ डूबते सूरज की भी वंदना की जाती है।कल सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय पूजा का समापन होगा।...